
सन्नी गुप्ता के हत्यारों को फाँसी की मांग करते हुये महिलाओं ने जताया विरोध
देवरिया । अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा देवरिया जिलाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया के नेतृत्व में वैश्य समाज की महिलाओं ने पटना (बिहार) निवासी वैश्य समाज के युवा सन्नी गुप्ता की हुयी हत्या के विरोध में न्याय हेतु विरोध दर्ज कराया । विगत 20 अप्रैल को विशेष समुदाय द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में महिलाओं ने 10 मई को मातृदिवस के अवसर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुये न्याय की माँग की । सन्नी गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस द्वारा परिजनों पर फर्जी मुकदमा भी किया गया है जिसका महिलाओं द्वारा विरोध करते हुये फर्जी मुकदमें को हटाने, हत्यारोपियों को फाँसी की सजा, परिवार की सुरक्षा, आर्थिक मदद, मृतक सन्नी गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी की माँग की गयी । सन्नी गुप्ता की हत्या के विरोध में भलुअनी, बरहज, देवरिया सहित पूरे देश में महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया । सन्नी गुप्ता को न्याय दिलाने की माँग करते हुये पूरा वैश्य समाज सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर अपनी मांगों को जोरदार ढंग से उठा रहा है । सन्नी गुप्ता की हत्या के बाद परिवार इतना दहशत में है कि अपना घर बेचने का बोर्ड तक टांग चुका है ।