Astrology & ReligionNational

अब तक करीब साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

देश के सभी राज्यों के राज्यपाल के अलावा कई मुख्यमंत्री कर चुके हैं रामलला के दर्शन-पूजन

  • भव्य श्रीराम मंदिर में अबतक देश के करोड़ों भक्तों ने नवाया शीश
  • बॉलीवुड व क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी दर्शन कर खुद को किया धन्य
  • डबल इंजन की सरकार में आम श्रद्धालुओं को भी सुलभ हो रहा प्रभु श्रीराम का दर्शन
  • मुख्यमंत्री अक्सर देते हैं निर्देश, नहीं होनी चाहिए श्रद्धालुओं को परेशानी

अयोध्या । अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद देश-विदेश में बैठे श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी है। दिव्य-भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अब तक करीब साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर दर्शन-पूजन कर चुके हैं। ऐसा नहीं है की यहां आने वालों में सिर्फ आम आदमी ही शामिल है। माननीयों का भी यहां अक्सर तांता लगा रहता है। अब तक साढ़े चार लाख के करीब वीआईपी अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन कर चुके हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री व राज्यों के गवर्नर या फिर मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। फिल्म, व्यापार व खेल जगत की हस्तियों का आना-जाना भी लगा रहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि किसी को भी दर्शन में परेशानी नहीं होनी चाहिए।

भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद देश-दुनिया मे अयोध्या एक बड़ी धार्मिक नगरी के रूप में उभरी है। अयोध्या के सफर को आसान बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कनेक्टिविटी को सुलभ बनाया गया है। 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान कराया गया था। मंदिर के लोकार्पण के वक्त ही देश-दुनिया के तमाम नामचीन लोग पहुंचे थे। उसके बाद से वीआईपी के आने का सिलसिला बढ़ता ही गया। देश के लगभग सभी राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्री यहां पहुंच चुके हैं। यही नहीं कई राज्यपाल तो दो-दो बार आकर परिवार के साथ दर्शन कर चुके हैं।

बॉलीवुड व क्रिकेट जगत की हस्तियों का लगा रहता है आना-जाना

राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां अयोधया पहुंची थी। उसके बाद से नामचीनो के आने का क्रम जारी है। हाल ही में गोविंदा, अनुष्का शर्मा व विराट कोहली भी राम मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे थे।

सभी को सुरक्षा मानकों के हिसाब से कराया जा रहा दर्शन: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि लगभग अब तक साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या पहुंचने वालों में सर्वाधिक तीर्थ यात्री शामिल है। हमारी कोशिश रहती है कि सभी को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराया जाए। वीआईपी की संख्या भी कम नहीं है। अब तो प्रथम तल पर राजाराम भी विराजमान हो गए हैं। यह निश्चित है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाये।

एलन मस्क के पिता भी कर चुके दर्शन

हाल ही में सोशल मीडिया एक्स के मालिक एलन मस्क के पिता और उनकी बहन अयोध्या पहुंचे थे। मस्क के पिता एरल मस्क ने कहा था कि अयोध्या का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वह रामलला का दर्शन करने के लिए भारतीय वेशभूषा में पहुंचे थे।

डबल इंजन की सरकार में सभी को मिल रहा सुलभ दर्शन

राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद ऐसा नहीं है कि यहां वीआईपी ही अच्छे से दर्शन कर पा रहे हैं। यहाँ आम हो या खास सभी को सुलभ दर्शन प्राप्त हो रहा है। इसके लिए आनलाइन पास की भी व्यवस्था की गई है।

बन रहा आधुनिक वीआईपी गेस्ट हाउस

अयोध्या में वीआईपी की बढ़ती संख्या व सुरक्षा को देखते हुए योगी सरकार यहां पर एक अत्याधुनिक वीआईपी गेस्ट हाउस का निर्माण करा रही है। करोड़ों की लागत से तैयार होने वाले गेस्ट हाउस को पांच ब्लॉक में बांटा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के ठहरने के इंतजाम होंगे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button