
Crime
दबंगों की मारपीट में महिला की मौत युवक घायल
बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के थाना खैरीघाट क्षेत्र में रविवार को खेत के मेड़ की तरफ पापुलर का पेड़ लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद में दंबंगों एक बर्जुग महिला और युवक की पिटाई की, घायल हुई महिला की मौत हो गयी।थाना खैरीघाट क्षेत्र में खेत की मेड पर पापुलर लगाने का एक युवक ने विरोध किया तो उसे जमकर पीट दिया। दबंगों के घर शिकायत लेकर पहुंची चाची की भी पिटाई कर दी। गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (वार्ता)