Crime

बारात में आए अधेड़ की सूखे कुएं में गिरने से मौत,मातम में बदला शादी का जश्न

मीरजापुर । लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा गांव में रविवार की रात बारात में आए एक अधेड़ की सूखे कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बारातियों के साथ घरातियों में हड़कंप मच गया और हंसी-खुशी का माहौल गमगीन हो गया। लालगंज थाना के धसड़ा गांव निवासी सुनील तिवारी की पुत्री की शादी थी। बारात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहमलपुर गांव से आयी थी। सोनभद्र के थाना घोरावल अन्तर्गत परसोना गांव निवासी संतोष कुमार (55) भी अहमलपुर के अपने साले जगतनरायन पांडेय के पुत्र जनमेजय पांडेय की बारात में आए थे। धसड़ा गांव में स्थित तालाब के बगल लड़की पक्ष वालों ने बारात को ठहराया था। जहां बारात रुकी थी उसी से कुछ दूरी पर जमीन की सतह पर एक सूखा कुआं है।

देर रात 10 बजे के करीब द्वार पूजा की तैयारी चल ही रही थी और बाराती पूरे उत्साह में डीजे पर डांस कर रहे थे।कुछ बाराती भोजन कर रहे थे। उसी समय संतोष कुमार अज्ञात परिस्थितियों में सूखे कुएं में गिर गए। उसी दौरान किसी का ध्यान उस तरफ गया और शोरगुल होने लगा। घराती पक्ष के दो युवक रस्सी के सहारे कुएं के अंदर गए और गंभीर रूप से घायल संतोष को सूखे कूंए से बाहर निकाला। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद द्वारपूजा के पहले बैंड बाजा, डीजे बंद करा दिया गया। दुल्हे के पिता जगतनरायन सदमें में अचेत हो गए। जयमाल के लिए सजाया गया मंडप व जनवासे में सन्नाटा छा गया और बारात घरात में मातम फैल गया। बुझे मन से शादी की रस्म पूरी की गई।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: