NationalPoliticsUP LiveVaranasi

काशी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हर हर महादेव के उद्घोष और पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत

ढोल-नगाड़ों, शंखध्वनि और भगवा रंग में डूबी काशी ने किया गरिमामय अभिनंदन

  • कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया गृहमंत्री ने

वाराणसी : भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का काशी आगमन सोमवार 23 जून को अत्यंत भव्य और सांस्कृतिक गरिमा से परिपूर्ण रहा। काशीवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष, शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के साथ उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कालभैरव मंदिर और होटल ताज तक बनाए गए 11 स्वागत प्वाइंट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों एवं आमजन ने केंद्रीय गृह मंत्री का जोशीले अंदाज़ में स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर स्वागत करने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधियों का रहा गरिमामय समावेश

एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद अमरपाल मोर्या, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री जेपीएस राठौर, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल व डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, विधायकगण डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, टी. राम, सुनील पटेल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, मीना चौबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, अशोक चौरसिया एवं सुरेंद्र नारायण सिंह आदि ने भव्य स्वागत किया।

सायं काल 4.00 बजे से ही यात्रा मार्ग पर ढोल, नगाड़े, शंख और डमरु की गूंज के साथ कार्यकर्ता सजग होकर खड़े रहे। जैसे-जैसे केंद्रीय मंत्री का काफिला आगे बढ़ता गया, स्वागत स्थलों पर उपस्थित जनसमूह पुष्पवर्षा करता रहा और वातावरण हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। कालभैरव मंदिर पहुंचने पर अमित शाह ने विधिवत दर्शन-पूजन किया। मंदिर के आसपास की गलियों और छतों से लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।बाबतपुर से कालभैरव मंदिर तक के समस्त प्रमुख चौराहे भगवा रंग में रंगे थे। सांस्कृतिक प्रस्तुति से लेकर पारंपरिक साज-सज्जा तक, काशी ने अपने अतिथि का स्वागत काशी की गरिमा के अनुरूप किया।

बाबतपुर से कालभैरव मंदिर तक स्वागत स्थलों पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों का सजीव स्वागत

त्रिमुहानी प्वाइंट पर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, पवन सिंह, जयप्रकाश दुबे, बाबतपुर एयरपोर्ट रोड स्थित विद्यालय के समीप अजगरा विधायक त्रिभुवन राम, अखंड सिंह, वीरू सिंह, एयरपोर्ट मोड़ पुल के पास शिवपुर विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, संजय सिंह, संत अतुलानंद स्कूल के पास शिवपुर मोड़ पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, अरविंद सिंह, सोभनाथ मौर्य के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।हाजी मोड़ पर अब्दुर्रहिम अंसारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा सक्रिय रहा, भोजूबीर चौराहे पर राकेश सिंह अलगू ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, रजत जायसवाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा उपस्थित रहा। लहुराबीर चौराहे पर विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, आलोक श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, कुसुम पटेल के साथ महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया।

मैदागिन चौराहे पर मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता के नेतृत्व में दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ता सक्रिय रहे। कालभैरव मंदिर चौराहे पर योगेश सिंह पिंकू के नेतृत्व में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण के पास मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ व काशी विश्वनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। ताज होटल के प्रवेश द्वार पर आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय के साथ कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का अभिनंदन किया।

काशीवासियों की इस अभूतपूर्व स्वागत भावना ने यह सिद्ध कर दिया कि काशी न केवल भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, बल्कि राजनीतिक-सामाजिक समरसता का भी प्रेरणास्रोत है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button