
भारत और आर्मेनिया के बीच समझौते को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
नयी दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल प्रौद्योगिकी समाधानों के संबंध में भारत और आर्मेनिया, सिएरा लियॉन और एंटीगुआ तथा बारबूडा के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
मंत्रिमंडल ने एंटीगुआ और बारबूडा तथा सिएरा लियॉन के साथ भी इसी तरह के समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।इन समझौता ज्ञापनों का उद्देश्य दोनों देशों में डिजिटल प्रौद्योगिकी समाधान के क्षेत्र में सहयोग बढाना तथा एक दूसरे के साथ अनुभवों को साझा करना है। इससे सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेंगे। ये समझौते दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षर के दिन से प्रभावी होंगे तथा तीन वर्ष तक लागू रहेंगे। (वार्ता)