
Crime
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद जिले की थाना दक्षिण क्षेत्र पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। युवकों पर आरोप है कि उन्होने सोशल मीडिया पर तमंचे लहराते हुए पोस्ट वायरल की थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर तमंचे लहराते युवकों की पोस्ट को संज्ञान लेकर उनकी जांच कराई गई और थाना दक्षिण पुलिस ने उन्हें चिन्हित कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक आकाश और उसका साथी अनुज चोर और लूट की वारदातों को तमंचे की नोक पर अंजाम देते हैं।उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे जिंदा कारतूस के अलावा चार चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। वैधानिक कार्रवाई के बाद दोनों बदमाश युवको को जेल भेजा गया है। (वार्ता)