Crime

सड़क हादसे में दो एमबीबीएस छात्रों की मौत, दो घायल

रायबरेली में ट्रक ने मासूम को रौंदा.ई रिक्शा और पिकअप की भिड़ंत में दो मरे

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे में एमबीबीएस के दो छात्रों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाडर को पार करती हुई दूसरी तरफ चली गई इस घटना में गंभीर रूप से घायल दीपक भाटी (23) व राहुल श्रीवास्तव (24) की मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्र आयुष पोरवाल (23) व कृष्ण यादव (22) गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि छात्र एग्जाम देकर ज्योति कॉलेज से लौट रहे थे।

रायबरेली में ट्रक ने मासूम को रौंदा

उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के खींरो इलाके में गुरुवार को तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आकर छह वर्षीय मासूम की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरवलिया चौराहे पर रामू का छह वर्षीय पुत्र मोहित अपनी मां और नानी के साथ टेम्पो से उतर कर सड़क के किनारे खड़ा हो गया था कि तभी अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे मोहित की तत्काल ही मौत हो गयी।

ई रिक्शा और पिकअप की भिड़ंत में दो मरे

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह बच्चों और ग्रामीणों से भरी ई रिक्शा में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।इस हादसे में एक स्कूली छात्रा और एक अन्य युवक की मौत हो गई, जबकि रिक्शा चालक सहित चार बच्चे गंभीर बताये गये हैं। घायलों को पहले शाहपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button