
Crime
जिला अभिलेखागार कार्यालय के दो कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार
जूनागढ़ : गुजरात में जूनगढ़ जिला अभिलेखागार कार्यालय के दो कर्मियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि जूनागढ़ जिला अभिलेखागार कार्यालय के दो कर्मी प्रभारी अनुसंधान सहायक वरिष्ठ क्लर्क वर्ग-3 मितेशकुमार प्र पारगड़ा और सेवक (आउटसोर्स) तेजसभाई क परबिया ने शिकायतकर्ता से संपत्ति लेख निकाल कर देने के लिए पांच हजार रुपये मांगे थे। शिकायतकर्ता ने तीन हजार रुपये दे दिए थे और दो हजार रुपये देने बाकी थे। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने आज जिला अभिलेखागार कार्यालय में जाल बिछाकर मितेश और तेजस को दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।(वार्ता)