Crime

देवरिया : सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

देवरिया । मजदूरी कर घर आ रहे दो भाइयों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया। बाइक पर पीछे बैठे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप को घायल बड़ा भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनसे भी तोड़ दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के कतरारी के रहने वाले रामभरोसा (24) छोटा भाई अनिल राजभर (20) पुत्र गण भीम राजभर मजदूरी करते थे। दोनों रविवार को मजदूरी करने के लिए सुबह बाइक से गए थे। देर शाम को दोनों घर लौट रहे थे। वह देवरिया-रुद्रपुर मार्ग स्थित मुकुन्दपुर गांव के समीप ही पहुंचे थे कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों भाई घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने अनिल को मृत घोषित कर दिया जबकि राम भरोसे का इलाज जारी था लेकिन देर रात उसकी भी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर आगे की जांच शूरू कर दी है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button