खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोगों की मौत, 27 घायल
गोरखपुर / कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी है। इस हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं। गुरूवार देर रात हुई इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी डीएम, एसपी, एसपी सिटी घायलों के अस्पताल पहुंचने पर इलाज की व्यवस्था बनाने में जुटे रहे, तो सीएमओ खुद जिला अस्पताल में मरीजों का उपचार में जुट गए। हालात यह थी कि एक एंबुलेंस मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचती तो दूसरी में मरीज को रेफर करके मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर के पास गोरखपुर से रोडवेज की अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना की ओर जा रही थी। तभी उसका टायर पंचर हो गया। सवारियों को ले जाने के लिए कंडक्टर ने दूसरी बस मंगाई। दूसरी बस में सवारियां चढ़ ही रही थीं कि पीछे से आये बेकाबू ट्रक ने सवारियों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 27 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतकों में शैलेश पटेल (25) पुत्र नंदलाल पटेल, सुरेश चौहान पुत्र (35) पुत्र जवाहिर चौहान निवासी तुर्कपट्टी, कुशीनगर, नीतेश सिंह (25) पुत्र अशोक सिंह निवासी मदरहा, हाटा कुशीनगर, हिमांशु यादव पुत्र बांसरी यादव (24) निवासी मिश्रीपट्टी पडरौना, कुशीनगर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। (वार्ता)