UP Live

जयश्री फाउंडेशन के तत्वावधान में कंबल वितरण का वृहद कार्यक्रम आयोजित

सवा सौ गरीब व बुजुर्गों को मिली ठंड से राहत

दुद्धी,सोनभद्र : ठंड के प्रकोप को देखते हुए तहसील क्षेत्र के धनौरा ग्राम में जयश्री फाउंडेशन के बैनर तले वृहद कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 125 लाभार्थियों को कम्बल वितरित किये गये। जिसमें अधिकांश लाभार्थी अति गरीब, दिव्यांगजन व वृद्ध महिला-पुरूष शामिल रहे। बुजुर्ग लाभार्थियों ने फाउंडेशन के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों को ढेर सारी दुआएं दी।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जयश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वर्गीय जयश्री गुरुजी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस भावपूर्ण शुरुआत ने पूरे आयोजन को एक पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि श्रद्धेय गुरु जी मानवता के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद की। उनके आदर्शों से प्रेरित होकर ही इस फाउंडेशन की स्थापना की गई है।जिससे कि उनके “नर सेवा नारायण सेवा” की सोंच को आगे बढ़ाते हुए,जरूरतमंद गरीब लोगों की सेवा की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि जयश्री फाउंडेशन का उद्देश्य जरूरतमंदों को न केवल मदद पहुंचाना, बल्कि यह अहसास दिलाना है कि समाज उनके साथ खड़ा है। यह कार्यक्रम हमारी सेवा यात्रा का एक हिस्सा है और हमें खुशी है कि हम इन सर्द दिनों में सैकड़ो लोगों की मदद कर सके।

अन्य वक्ताओं ने भी इस पुनीत कार्य के लिए फाउंडेशन का आभार जताया और आगे भी इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं से गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राकेश एडवोकेट, उप सचिव प्रेमचंद एडवोकेट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विवेक तिवारी, उप कोषाध्यक्ष अमन, सोनू तिवारी , ईशान गुप्ता और नीलू अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रयागराज में स्थित है महर्षि दुर्वासा का आश्रम, जिनके श्राप के कारण हुआ था समुद्र मंथन

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button