Crime

लखनऊ में बैंक लूट कर भागा लुटेरा गाजीपुर में ढेर

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के गहमर थाना अंतर्गत बिहार बॉर्डर पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी मारा गया। मृतक पिछले दिनों लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर में हुई नकबजानी घटना में शामिल था।

पुलिस अधीक्षक ई राजा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस गश्ती दल ने चेकिंग के दौरान आज तड़के एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया मगर बाइक सवार बिहार बोर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे।इसके बाद पुलिस दल ने बिहार बोर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर को दूरभाष सूचना देते हुए बदमाशों का पीछा किया।

सूचना पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की मगर लुटेरों ने बाइक मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर भागने का प्रयास किया। आगे रास्ता न होने पर बदमाशों ने गाड़ी छोड़ कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

घायल बदमाश को सीएचसी भदौरा भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार के तौर पर की गयी है। मृतक लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल था। (वार्ता)

………………………………………………………………………………………………………………………………………

अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है : रक्षा मंत्री

अटल जी के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं ‘युवा कुम्भ’ जैसे आयोजनः सीएम

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button