रायपुर/भोपाल । मध्यप्रदेश देश का वह जारी बन गया है, जो गिद्ध संरक्षण में देश में अव्वल है। यहां हर साल 4 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर आज प्रदेश के सभी नेशनल पार्क, अभयारण्य, जू, सेंचुरी में जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने लगातार गिद्धों की संरक्षण के लिए काम किया है। वहीं आज जागरूकता कार्यक्रम के जरिए पर्यटकों को जागरूक किया जाएगा। बता दें कि गिद्ध स्वच्छता प्रहरी पक्षी माने जाते हैं।