Breaking News
पीएमसी बैंक घोटाले में तीन और गिरफ्तार
मुम्बई : पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के कथित घोटाले की जांच कर रही मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को एक पूर्व निदेशक समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।
आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जसविंदर सिंह बनवैत, विश्वनाथ श्रीधर प्रभु और श्रीपाद गोविंद को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी के मुताबिक जब 4,355 करोड़ रूपये का हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड से जुड़ा कथित घोटाला हुआ था तब बनवैत बैंक के निदेशक और उसकी ऋण, निवेश एवं कार्यकारी समिति के सदस्य थे ।