National

राम लला का भव्य मंदिर भक्ति और आध्यात्म की गौरवशाली विरासत का प्रतीक: धनखड़

रामलला के दर पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़

  • अयोध्या में हनुमानगढ़ी में भी किया दर्शन-पूजन, की सरयू मैया की आरती

अयोध्या । उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने शुक्रवार को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किये। उपराष्ट्रपति पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ अयोध्या में दर्शन पूजन करने पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। उपराष्ट्रपति ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। राम जन्मभूमि परिसर के भव्यमंदिर में भगवान के बाल स्वरूप का दर्शन पूजन किया। अक्षय तृतीया के मौके पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भी वह सपत्नीक शामिल हुए। इसके बाद कुबेर टीला जाकर उन्होंने भगवान शिव के मंदिर में दर्शन और पूजा किया।

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा कि यह मंदिर, भक्ति और आध्यात्म की भारत की गौरवशाली परंपरा का जीता जागता प्रतीक है। उन्होंने कहा , “आज जब हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में दृढ़ता से अग्रसर है, ऐसे में प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद इस भारत भूमि पर बना रहे, यही प्रार्थना है।”उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के भाग तीन में श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण का चित्र अंकित है। उन्होंने इस मंदिर निर्माण में लगे कारीगरों तथा श्रमिक कर्मियों के योगदान का अभिनंदन किया।

उप राष्ट्रपति शुक्रवार शाम करीब चार बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री/अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उपराष्ट्रपति का फूल माला से भव्य स्वागत किया।

रामलला के चरणों में झुकाया शीश
उपराष्ट्रपति ने भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप विग्रह का विधि-विधान से दर्शन पूजन कर रामलला की आरती उतारी। श्रीराम का दीदार कर वे भावविभोर हो गए। उनके स्वागत में मंदिर परिसर सहित पूरे गर्भगृह को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद कुबेर टीला पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार संग कुबेश्वर महादेव का विधि विधान से दर्शन-पूजन कर आरती उतारी।

2100 बातियों से की मां सरयू की आरती
इससे पहले उन्होंने सरयू मैया की उतारी आरती। यहां उन्होंने 2100 बत्ती से आरती की। वहां से उपराष्ट्रपति सरयू आरती करने पहुंचे। उप राष्ट्रपति ने करीब आधे घंटे तक सरयू का दर्शन पूजन और आरती की।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button