मां,माटी और मानुष के नाम पर चल रही तानाशाही : जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष ने साधा टीएमसी पर निशाना
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं जिसको लेकर बंगाल की सियासत काफी बढ़ती जा रही है। इसी बीच पक्ष-विपक्ष में जबरदस्त टकराव दिखाई दे रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। सीएम ममता बनर्जी पर करारा वार करते हुए नड्डा ने कहा कि बंगाल में विकास तभी हो सकेगा जब ममता बंगाल से विदाई लेंगी। दावा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि जो लोग मां, माटी और मानुष का नारा देते थे, आज तानाशाही और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।
बीते दिन बंगाल के खड़गपुर जिसे में `चा चक्र` कार्यक्रम में जेपी नड्डा शामिल हुए। अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में कमल खिलना एक दम निश्चित है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में विकास लाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ममता तुष्टिकरण व तानाशाही से लोगों का उत्पीड़न व बंगाल की संस्कृति को खत्म कर रही हैं।