National

पूर्व न्यायाधीश सप्रे की अध्यक्षता वाली समिति हिंडनबर्ग की रिपोर्ट विवाद की करेगी जांच

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने अडानी समूह पर अमेरिकी शोध संस्थान ‘हिंडनबर्ग’ की एक रिपोर्ट से भारत के शेयर बाजार से जुड़े विवाद की जांच के लिए गुरुवार को शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और जे बी पारदीवाला की पीठ ने समिति के गठन का आदेश पारित करते हुए समिति से जांच का काम दो महीने में पूरा करने और अपनी रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया है।पीठ ने ओ पी भट, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे पी देवधर, के वी कामत, नंदन नीलेकणि, सोमशेखर सुंदरसन को समिति का सदस्य नियुक्त किया है।शीर्ष अदालत ने अधिवक्ता एम एल शर्मा, विशाल तिवारी, कांग्रेस नेता जया ठाकुर और अनामिका जायसवाल की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद समिति के गठन संबंधी अपना यह आदेश पारित किया।

पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 17 फरवरी 2023 को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।शीर्ष अदालत ने आदेश पारित करते हुए कहा कि समिति स्थिति का समग्र मूल्यांकन करेगी।पीठ ने समिति से शेयर बाजार में निवेशकों की सुरक्षा को और मजबूत करने के उपाय सुझाने के लिए भी कहा है। समिति से यह भी जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या अडानी समूह या अन्य कंपनियों के संबंध में प्रतिभूति बाजारों से संबंधित कानूनों के कथित उल्लंघन में नियामक विफलता हुई है।शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सेबी की ओर से की जा रही अडानी समूह की कंपनियों की जांच जारी रहेगी।

‘हिंडनबर्ग’ ने 25 जनवरी को अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें अडानी समूह समूह पर लेखांकन धोखाधड़ी और ‘बेशर्म स्टॉक हेरफेर’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। अडानी समूह ने हालांकि ‘हिंडनबर्ग’ की उस रिपोर्ट मे लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था।याचिकाकर्ताओं में शामिल अधिवक्ता शर्मा और तिवारी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के पीछे साजिश का आरोप लगाया है, जबकि डॉ. ठाकुर ने अडानी एंटरप्राइजेज के खिलाफ अमेरिकी फर्म द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की।

डॉ. ठाकुर ने शीर्ष अदालत के समक्ष दायर अपनी याचिका में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के मद्देनजर अदानी समूह और उसकी सहयोगी कंपनियों की जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने का निर्देश देने की गुहार लगाई थी।अधिवक्ता शर्मा ने अपनी याचिका में दावा किया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च संस्था के नैट एंडरसन और उनकी भारतीय संस्थाओं ने मिलकर एक आपराधिक साजिश रची तथा 25 जनवरी 2023 से पहले और उसके बाद सैकड़ों अरब डॉलर की शेयर की बिक्री की। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर एक मनगढ़ंत रिपोर्ट जारी की।(वार्ता)
………………………………………………………………………………………….

अडानी समूह ने हिंडेनबर्ग रिसर्च को दिया चार सौ पृष्ठ का जवाब , कहा उसकी रिपोर्ट धोखा

अडानी की धन जुटाने की क्षमता साल-दो साल में घट सकती है,पर अभी कर्ज का दबाव नहीं :मूडीज

अमेरिकी मंदडिए की रिपोर्ट से अडानी की कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग पर प्रभाव नहीं: फिच

एक `रिपोर्ट` और गौतम अडानी के साफ हो गए 1.1 अरब रुपये, नहीं रहे एशिया में नंबर-2 अमीर

पांच वर्ष में 15.4 गुना बढ़ी अडाणी की संपत्ति

गौतम अडाणी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

अडानी-हिंडनबर्ग विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक नहीं लगेगी

अडाणी विवाद:भारतीय रेगुलेटर अनुभवी , काबू कर लेंगें स्थिति: सीतारमण

अडानी समूह पर फिलहाल देनदारी का दबाव नहीं: रेटिंग एजेंसियां

जॉर्ज सोरोस भारतीय लोकतंत्र को तोड़ना चाहते हैं, जनता मुंहतोड़ जवाब देः भाजपा

जीजा, भाई-भतीजा को लाभ पहुंचाना कांग्रेस की संस्कृति, हमारी नहीं: सीतारमण

रविशंकर का राहुल पर प्रहार, मामाजी, जीजाजी के मामलों को किया उजागर

राजनीति-कारोबार के रिश्ते के मामले में मोदी को मिले गोल्ड मेडल: राहुल गांधी

हमें तो रोजगार चाहिए, इन्वेस्टमेंट चाहिए, फिर अडानी हो या अंबानी…सब का स्वागत हैः गहलोत

एनडीटीवी में अडानी समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 64.71 प्रतिशत

 

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: