Business

एक `रिपोर्ट` और गौतम अडानी के साफ हो गए 1.1 अरब रुपये, नहीं रहे एशिया में नंबर-2 अमीर

नई दिल्ली । गौतम अडानी अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स नहीं रहे, बल्कि वो अब इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। शेयर मार्केट में गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों के गिरने के कारण उनकी नेटवर्थ में तेजी से गिरावट आई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ बीते 3 दिन में ही लगभग 9.4 अरब डॉलर यानी करीब 70 हजार करोड़ रुपये घट गई है।

अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचा ये शख्स
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ लगभग 4 अरब डॉलर घटकर 67.6 अरब डॉलर हो गई. इसकी वजह से अब चीन के बिजनेसमैन Zhong Shanshan दोबारा एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गए हैं, हालांकि उनकी नेटवर्थ में भी कमी आई है. जान लें कि मुकेश अंबानी अभी भी लगभग 84.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में सबसे अमीर हैं

शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप को बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि अडानी ग्रुप के शेयर सोमवार से लगातार गिरे हैं. आज (गुरुवार को) भी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोनके शेयर बीएसई (BSE) में लगभग 8.5 प्रतिशत गिरकर 645.35 रुपये तक पहुंच गए। इसके अलावा आज अडानी टोटल गैस, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगाया गया।

पिछले हफ्ते कितनी थी गौतम अडाणी की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते शुक्रवार को शेयर मार्केट के बंद होने के समय तक गौतम अडानी की नेटवर्थ लगभग 77 अरब डॉलर थी। जो अब घटकर 67.6 अरब डॉलर रह गई है।

इसलिए आ रही है अडानी के शेयरों में गिरावट
दरअसल, सोमवार को एक रिपोर्ट आई, जिसमें ये दावा किया गया कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने मॉरिशस बेस्ड तीन FPIs के अकाउंट को फ्रीज कर दिया है, जिसके पास अडानी की चार कंपनियों के 43,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर हैं, इस खबर के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आती चली गई।

जान लें कि 11 जून से लेकर अबतक अडानी ग्रुप का 1.10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो चुका है। हालांकि अडानी ग्रुप की ओर से इन तीनों FPIs को लेकर सफाई भी दी जा चुकी है और उनका स्टेटस एक्टिव बताया गया है, बावजूद इसके Adani Power, Adani Transmission और Adani Total Gas के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button