नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने (भाजपा) ने शुक्रवार को विवादास्पद अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस पर सीधा हमला करते हुए जनता से अपील की कि वह भारत के लोकतंत्र को तोड़ने और डिगाने के सोरोस के कुटिल इरादे का लोकतांत्रिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब दें।बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र और अमेरिकी सटोरिया फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की भारत के बुनियादी उद्योगों में काम करने वाले अडानी समूह के खिलाफ नकारात्मक रिपोर्ट से फैले विवाद के बीच आए अमेरिकी हेज फंड निवेशक के बयान पर केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की नेता स्मृति ईरानी ने कहा, “ जो व्यक्ति बैंक ऑफ इंग्लैंड को बिठा चुका है और जिसे ‘आर्थिक युद्ध अपराधी’ घोषित किया गया है, उसने भारतीय लोकतंत्र को तोड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है।”
श्रीमती ईरानी ने कहा,“ जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वह हिन्दुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी सरकार को ध्वस्त कर देंगे। उसका मुंहतोड़ जवाब हर हिन्दुस्तानी को देना चाहिए।”श्रीमती ईरानी ने कहा श्री सोरोस ने एलान किया है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को अपने वार का मुख्य बिंदु बनाएंगे। उन्होंने एलान किया है कि वह हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के अंतर्गत एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जो हिंदुस्तान नहीं बल्कि उनके हितों का संरक्षण करेंगी। उन्होंने कहा, “ आज जॉर्ज सोरोस को हम एक सुर में यह जवाब दें कि लोकतांत्रिक परिस्थितियों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहींझुकाएंगे। ”
भाजपा नेता ने कहा, “ हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया है, आगे भी हराएंगे। आज देश की जनता को एक नागरिक होने के नाते मैं यह आह्वान करना चाहती हूं कि एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में हैं एक व्यक्ति जिनका नाम है, जॉर्ज सोरोस… उन्होंने एलान किया है कि वह हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट करेंगे। ”श्री सोरोस ने चर्चित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले एक भाषण में अडाणी मामले में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से शेयरों में गिरावट के संदर्भ में कहा, “ मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों के और संसद में सवालों का जवाब देना होगा।” उन्होंने इस विवादास्पद टिप्पणी में यहां तक कहा, “ यह मामला भारत की संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ को कमजोर कर देगा और इससे ऐसे संस्थागत सुधारों को आगे बढ़ाने का रास्ता खुलेगा, जिनकी बहुत जरूरत है।”
श्री सोरोस ने कहा, “हो सकता है मैं (इस बारे में) अनाड़ी हूं, लेकिन मुझे भारत में एक लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की उम्मीद है।”श्रीमती ईरानी ने कहा कि श्री सोरोस चाहते हैं कि भारत में ऐसी सरकार बने, जो उनके नापाक इरादों को कामयाब बनाने में सहायक हो। उन्होंने कहा कि श्री सोरोस के बयान से यह परिलक्षित होता है कि उन्होंने खासकर श्री मोदी जैसे नेताओं पर वार करने के लिए एक अरब डॉलर खर्च करने की घोषणा की है। उऩकी यह बात गौर करने लायक है।भाजपा नेता ने कहा कि श्री सोरोस बहुत से देशों के खिलाफ सट्टा लगाते हैं, उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में अपनी दुर्भावना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में जनता मोदी के साथ है, प्रधानमंत्री देश के भविष्य की बुनियाद रख रहे हैं, जो न केवल हमारे सपने को पूरा करेगी बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को जुझारू और ताकतवर बनाएगी।श्रीमती ईरानी ने कहा, “हमने देखा है कि प्रधानमंत्री ने देश की 80 करोड़ आबादी की अन्न-सुरक्षा की व्यवस्था की। हमने अमृतकाल का बजट देखा है, जिसमें रक्षा के क्षेत्र के लिए अब तक सबसे अधिक आवंटन किया गया है। एक राष्ट्र के रूप में हम दुनिया के औषधि केन्द्र बन गए हैं। ऐसे हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की छवि खराब करने के लिए एक उद्यमी की औपनिवेशिक इच्छा जाहिर हुयी है।”
उन्होंने कहा, “हमारे लोकतांत्रिक हितों को अपने व्यक्तिगत हित के कारण नुकसान पहुंचाने का इरादा रखने वाले व्यक्ति की भारत के सभी नागरिकों और संगठनों को निंदा करनी चाहिए।”(वार्ता)
Smt. @smritiirani addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/WnVxvZy9oC
— BJP (@BJP4India) February 17, 2023