टैंकर ने छात्रा को रौंदा हुई दर्दनाक मौत, सारनाथ इलाके में घण्टो रहा चक्का जाम, हुआ हंगामा
वाराणसी। चौबेपुर इलाके में एक छात्रा को रौंद कर भाग रहे तेज रफ्तार टैंकर को सारनाथ के रंगीलदास पोखरा के समीप लोगों ने पकड़ लिया। इस घटना को लेकर इलाकाई ग्रामीण घंटों चक्का जाम कर मुआवजा की मांग करते रहे। मिली जानकारी के अनुसार चिरईगांव क्षेत्र के रुस्तमपुर के पास पहड़िया-बलुआ मार्ग पर टैंकर की चपेट में आने से एक छात्रा घायल हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के चूनाडीह (सीवों) की रहने वाली सपना मौर्या पुत्री शिवशंकर बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, वह महादेव महाविद्यालय बरियासनपुर में पढ़ती थी। रविवार की सुबह छात्रा कोचिंग क्लास के लिए साइकिल से पांडेयपुर जा रही थी। तभी पहड़िया बलुआ मार्ग पर रुस्तमपुर के पास आई तेज रफ्तार टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।दुर्घटना ने बुरी तरह घायल छात्रा को लोग नजदीकी अस्पताल ले गए जहाँ उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पाकर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंच गए। तमाम ग्रामीणों संग रोते रोते बिलखते परिजनों ने सड़क घेरकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने काफी देर तक चले हंगामे के बाद लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। पकड़े गए टैंकर को पुलिस थाने ले गई और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।