Varanasi

पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान आज जन आंदोलन बन चुका है: अरुण सिंह

गांधी जयंती पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने टाउनहॉल स्थित बापू की प्रतिमा क़ी स्वच्छ जल से क़ी सफाई किया माल्यार्पण.गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के दस पुर्ण होने पर लगाई झाडू, स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक.

लोहटिया तिराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

वाराणसी  :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दक्षिणी विधानसभा अन्तर्गत टाउनहॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को पानी से स्नान कराकर स्वच्छ किया एवं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात श्री अरुण सिंह ने मालवीय मार्केट एवं कम्पनी बाग में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से ठीक 10 वर्ष पुर्व 2 अक्टूबर 2014 को काशी में स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छता ही सेवा मानकर पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया ये अभियान आज जन आंदोलन बन चुका है। गांधी जयंती पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि महात्मा गांधी के मूल सिद्धांत स्वराज, स्वदेशी, सादगी एवं अहिंसा को अपनाते हुए हमेशा जनकल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए।

स्वच्छता अभियान का समापन लोहटिया तिराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, डॉ वीरेंद्र सिंह, नवीन कपूर, आलोक श्रीवास्तव, मधुप सिंह, दिलीप साहनी, नीरज जायसवाल, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया सहित पार्षद, मंडल पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button