CrimeState

जयपुर में गैस टैंकर में आग लगने से हुए हादसे में 11 लोगों की मौत, करीब 40 घायल

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक गैस टैंकर में आग लगने के बाद उसके फैल जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गये।अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास एक पेट्रोल पंप के समीप एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर से अन्य वाहन के टकराने के बाद आग लग गई। इस दौरान आस पास के कई वाहन भी आग की चपेट में आ गये। मौके पर अफरातफरी मच गई और क्षेत्र में दहशत फैल गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा झुलसे लोगों को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया जहां पांच और ने और दम तोड़ दिया। इसी तरह एक घायल ने जयपुरिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के गंभीर रुप से झुलसे एवं अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करीब एक दर्जन लोग 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए हैं और वे गंभीर रुप से घायल है।हादसे के मृतकों में अभी पांच की पहचान नहीं हो पाई हैं जबकि शेष छह मृतकों में राजस्थान में राजपुरा के हरलाल (34), मकराना निवासी महेन्द्र (27), उदयपुर के शाहीद और उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहाबुद्दीन (34) शामिल हैं । इनके अलावा राधेश्याम एवं अनीता मीणा भी मृतकों में शामिल हैं लेकिन अभी उनके निवास स्थान का पता नहीं चल पाया है।

हादसे का पता चलते ही संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबसे पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा अधिकारियों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान श्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए हादसे को बेहद दुखद बताया और कहा कि राज्य सरकार इसकी उचित जांच करायेगी। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। श्री शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया और ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की सहायता देने एवं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तथा राज्य के कई मंत्रियों एवं विधायकों सहित अन्य कई नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया।चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर अस्पताल में मौजूद रहे वहीं हादसे की सूचना मिलने पर श्री देवनानी, कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री डोटासरा सहित कई नेता एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

राजस्थान सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदनाएं! मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं! स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक पेट्राेल पंप के पास गैस टैंकर में लगी आग फैलने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 लोग झुलस गये।

गैंस टैंकर आग हादसे के मृतक आश्रितों को पांच लाख एवं घायलों को एक लाख की सहायता

राजस्थान सरकार ने राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपए एवं घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह निर्णय लिया। श्री शर्मा ने इस घटना को अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक बताया और मृतकों को श्रद्धाजंलि एवं घायलों को जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।उल्लेखनीय है कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए।(वार्ता)

राहुल का आचरण असभ्य, गैर भारतीय, देश माफ नहीं करेगा: शिवराज

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button