Varanasi

7 बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी (दादा ) का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन

संघर्षों से भरा रहा दादा का सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन ,शोक में डुबी काशी, बाजार रहा बंद

वाराणसी : विगत 5 नवम्बर को ब्रेन हैमरेज व हृदयाघात से पीड़ित प्रदेश सरकार के पुर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के सात बार के विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी (दादा) को रविन्द्र पुरी स्थित ओरीयाना हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। आज अचानक तबियत बिगड़ने के कारण पुर्वांह 10.15 बजे उनका निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। दादा का पुरा राजनैतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा।दादा के निधन का समाचार मिलते ही जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचने लगे। शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी जो लखनऊ रवाना हो चुके थे वे बीच रास्ते में ही दादा के निधन की सूचना मिलते ही सीधे ओरियाना अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल से दादा का पार्थिव शरीर उनके बड़ादेव स्थित निवास स्थान पर लाया गया, जहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। उनके आवास पर भी शोक श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। इस क्रम में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनाथ यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, एमएलसी धर्मेन्द्र राय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

राजकीय सम्मान

सायं 4 बजे दादा को उनके आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर, दिया गया । सायं 5 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके बड़ादेव स्थित आवास से प्रारम्भ हुई जो गिरजाघर, गौदोलिया,होजकटोरा बांसफांटक होते हुए मणिकर्णिका घाट पहुंची। जहां पुरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके कनिष्ठ पुत्र स्वप्रकाश राय चौधरी ने दी। शवयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा, सपा, कांग्रेस सहित व्यापारी, प्रबुद्ध जन एवं क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

पीएम मोदी ने दादा के निधन पर शोक व्यक्त किया

पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी से 7 बार के रहे विधायक श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक की इस घड़ी में ईश्वर से परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करने हेतु कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से दादा के नाम से प्रसिद्ध रहे श्यामदेव राय चौधरी के साथ की अपनी दो फोटो को टैग कर लिखा हैं कि “जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें ‘दादा’ कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”

संघर्षो से भरा था दादा का राजनैतिक जीवन

शिव प्रसाद सांख्यिकी के सात पुत्र एवं एक पुत्री थी ।
दादा श्री श्याम देव राय चौधरी भाइयों में द्वितीय नंबर के पुत्र थे दादा के दो पुत्र थे स्वर्गीय,प्रणव प्रकाश राय चौधरी और स्वप्रकाश राय चौधरी । जिसमें बड़े पुत्र एवं पुत्र वधू का निधन हो चुका हैं ।

दादा 1968 से लेकर 1976 तक जनसंघ के सभासद रहे ।
दादा 1974 में भाजपा महानगर के शहर दक्षिणी विधानसभा मंडल के महामंत्री रहे ।
दादा 1980 से 1988 तक भाजपा महानगर के उपाध्यक्ष रहे ।
दादा 1974 में जनता कर्फ्यू आंदोलन के दौरान जेल में बंद रहे ।
दादा 1975 से 1977 तक इमरजेंसी (आपातकाल) में जेल में बंद रहे ।
दादा 1984 में प्रथम बार शहर दक्षिणी विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी रहे ।
दादा 1984 से 1989 तक लगातार जनसमस्याओं को लेकर सड़को अपने युवा साथियों के साथ जनांदोलन एवं संघर्ष करते रहे , जिसमें अनेक बार पुलिस की लाठियों का सामना किए और अनेकों बार जेल गए । वह आंदोलनों के प्रतीक रहे ।
“दादा नहीं यह आंधी है” “पूर्वांचल के गांधी है” यह नारा पूरे पूर्वांचल में गूंजता रहा ।
दादा 1989 से लेकर 2017 तक शहर दक्षिणी के सात बार तक अजेय विधायक रहे ।
दादा 2007 और 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर से नवाजे गए ।
दादा 2007 में भाजपा बसपा गठबंधन सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार चुने गए ।

शवयात्रा में ये थे शामिल

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, पुर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र राय, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व विधान परिषद सदस्य अशोक धवन, कौशलेंद्र सिंह पटेल, संजय राय, सपा नेता एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, राकेश जैन, संजय राय, पूर्व महानगर अध्यक्ष टीएस जोशी,नवरतन राठी,सुधीर मिश्रा,लालजी गुप्ता, राकेश शर्मा, नरसिंह दास, किशन दीक्षित, पूजा यादव, संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, हरि केशरी, साधना वेदांती , संजय केशरी, विवेक जायसवाल, विजय त्रिवेदी, नरेन्द्र पांडेय, नलिन नयन मिश्र, अमिताभ दीक्षित, किशोर सेठ सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नहीं रहे भाजपा के सात बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button