
Crime
डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत, दो साथी गंभीर
भोपाल । अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड पहाड़ी पर पशु चिकित्सालय के पास बुधवार रात तेज रफ्तार पल्सर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।(वीएनएस)