सगे भाई ने की भाई-भाभी की हत्या
मैनपुरी (उ.प्र.) : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुराओली थानाक्षेत्र के निजामपुर गांव में सगे भाई ने अपने बड़े भाई-भाभी की लोहे की छड से पीट पीट कर हत्या कर दी है । पुलिस ने शनिवार को बताया कि हमले में दंपति की आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे सैफई मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है ।
मृतक के चचेरे भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । अवनेश कुमार ने अपने बडे भाई विधनेश कुमार :35: और उसकी पत्नी गीता देवी :32: की लोहे की छड़ से पीट पीट कर हत्या कर दी । उनकी बेटी वैष्णवी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गयी है ।
शुक्रवार की शाम पड़ोसियों ने वैष्णवी के रोने केी आवाज सुनी तो उसके मकान में गये जहां उन्हें वैष्णवी के माता पिता का शव मिला ।चचेरे भाई रामेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है । आरोपी के घर से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल लोहे की छड़ बरामद की गयी है ।