संयुक्त टीम की कार्यवाही में अवैध गांजा के साथ साधु गिरफ्तार
महराजगंज। बरगदवा पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी टोला के समीप मंगलवार को सागौन बगीचे के पास भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ एक साधु को गिरफ्तार किया। यह जानकारी क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने दी।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के निर्देशन में मंगलवार को बरगदवा पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त गठित टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के बिक्री/ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु गस्त पर थी। इसी दौरान दोपहर बाद मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर हरदी टोला के समीप सागौन बगीचे के पास एक संदिग्ध साधु की तलाशी के दौरान झोले में छिपा कर रखा गया तीन किलो एक सौ पचास ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित ने अपना नाम नर्वदा चौरसिया पुत्र स्व. राम हरख चौरसिया निवासी हरदी टोला बरगदवा थाना बरगदवा बताया.थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की आरोपित के विरुद्ध अपराध संख्या 100/23 एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया जहां आरोपित को जेल भेज दिया गया। आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
बरामदगी टीम में उपनिरीक्षक गुलाब चंद्र, का. सुनील कुमार बीओपी प्रभारी एसएसबी उपनिरीक्षक सामान्य दिनेश कुमार मजूमदार, आरक्षी मणिकांत मंडल, गौरव तिवारी, नवीन कुमार रजक शामिल रहे।