शोक सभा से लौट रही पिकअप वैन पलटी, 10 लोगों की मौत, 15 लोग घायल
कोरापुट । ओडिशा के कोरापुट जिले से सड़क हादसे की एक बेहदी ही दर्दनाक खबर आ रही है, जहां रविवार को एक पिकअप वैन के पलटने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि वेन में लगभग 30 लोग सवार थे जो कि एक पड़ोसी की शोक सभा में भाग लेकर घर लौट रहे थे. मगर बीच में ही ये भयानक हादसा हो गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि घटना कोटपड थाना क्षेत्र के मुर्ताहांडी में हुई है। उन्होंने बताया है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब करीब 30 लोग छत्तीसगढ़ से एक रिश्तेदार के मातम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। कोरापुट के पुलिस अधीक्षक वरुण गुंटुपल्ली ने बताया है कि तीस लोग एक गाड़ी में सवार होकर पड़ोसी गांव से अपने घर लौट रहे थे। वे सभी एक शोक सभा में हिस्सा लेकर आ रहे थे। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया है कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 15 घायलों को कोटपड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है, मगर घायलों में से 10 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल आधिकारिक कार्यवाही जारी है।