राजीव हत्याकांड का पर्दाफाश, मृतक की पत्नी व उसका प्रेमी निकले कातिल
पुलिस ने पत्नी सहित प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दुद्धी, सोनभद्र– पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुद्धी में राजीव की हुई सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करके हत्यारोपी मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर के वार्ड नम्बर 6 में सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र राजीव श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी।इस हाईप्रोफाइल हत्या की कहानी का अन्त पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मृतक की बेवफा पत्नी ममता श्रीवास्तव एवं उसके प्रेमी लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर किया।
आशिकी में दोनों ने सारी हद पार कर दी और फिल्मी अंदाज में हत्या को अंजाम देकर एक मनगढ़न्त कहानी तैयार की।उन्हें लगा था कि उनकी इस कहानी पर पुलिस भरोसा करके उन्हें क्लीन चिट दे देगी और वे अय्याशी भरा जीवन व्यतीत करेंगे। लेकिन पुलिस के पूछताछ में हत्यारे टूट गये। ममता ने बताया कि रिश्ते में उसके भाभी के भाई लवकुश से पिछले कई वर्षों से संबंध था।दोनों एक दूसरे को प्यार करते और चाहते थे, एक होने के लिए ही रास्ते के कांटे को हमेशा हमेशा के लिए हटा दिया।हम दोनों ने मिलकर प्लास्टिक की पाइप से राजीव का गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्यारी पत्नी के बयान पर प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में संलिप्त आरोपी विंढमगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कही भागने के फिराक में है। उक्त सूचना पर रेलवे स्टेशन गेट से लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभुलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम कोसडेहरा थाना केतार जनपद गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से तमंचा 315 बोर,2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम एसओजी प्रभारी साजिद सिद्दीकी,स्वाट प्रभारी अमित त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह, दुद्धी कोतवाल राघवेंद्र सिंह समेत पूरी टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
प्रोफेसर हत्याकांड का पार्ट टू साबित हुआ राजीव हत्याकांड
दुद्धी- ढाई माह पूर्व दुद्धी में हुई प्रोफेसर हत्याकांड को जिस तरह कलियुगी पत्नी व उसके प्रेमी ने अंजाम दिया था।ठीक उसी तरह राजीव हत्याकांड में भी राजीव की बेवफा पत्नी ने अपने आशिक संग मिलकर घटना को अंजाम दिया था।जिसकी आशंका सीएमजी टाइम्स ने राजीव की हत्या का कहानी सुन, प्रोफेसर हत्याकांड की पार्ट टू का नाम दे दिया था। पुलिस के जांच में भी इस बात की पुष्टि हो गयी।ऐसी घटनाओं से पति पत्नी के पवित्र रिश्ते शर्मसार होने लगे हैं।