State

होली पर रेलवे ने 196 विशेष गाड़ियों के 491 फेरों का इंतजाम किया

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे होली के इस मौजूदा त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ काे देखते हुए 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरों का संचालन कर रही है।

रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार जिन शहरों के बीच और जिन मार्गों पर विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है उनमें – दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि शामिल हैं। रेलवे ने विभिन्न ज़ोनों से गाड़ियों के परिचालन की संख्या भी बतायी है।

प्रवक्ता के अनुसार अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार लगाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर के साथ ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समयबद्ध घोषणा के उपाय किए गए हैं। ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न खंडों में तैनात किया गया है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: