पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
महुआडीह, देवरिया । आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में महुआडीह पुलिस द्वारा ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 30 लीटर कांच की बोतल में अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, 02 अदद पतीला एल्यूमीनियम ढक्कनदार, 02 अदद नलकी, 2 किलो यूरिया तथा 300 ग्राम नौसादर बरामद कर भट्ठे को नष्ट करते हुए कुल 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पता एटवा उराँव पुत्र डेबढान उराँव निवासी बोन्डो चटाईन टोसी थाना सिसई जि० गुमला झारखण्ड एवं राजन यादव पुत्र रमेश यादव ग्रा० महुआडीह थाना महुआडीह जनपद देवरिया बताया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस में उ0नि0 विपिन मलिक थानाध्यक्ष महुआडीह, उ०नि० धर्मेन्द्र मिश्र थाना महुआडीह, का०मो० चाँद साहब, का० दिनेश यादव, का० नरेन्द्र यादव, म०का० सरिता यादव, म०का० रोहिणी राय थाना महुआडीह शामिल रहे।