
भलुअनी:सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर पुलिस प्रशासन और स्कूली बच्चों ने दिखाया देशभक्ति का जज़्बा
देवरिया जनपद के भलुअनी में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुलिस प्रशासन ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया। सीओ वीनी सिंह और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने कस्बे में एकता का संदेश दिया। बच्चों ने भारत की एकता-अखंडता की शपथ ली और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
- भलुअनी में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन: स्कूली बच्चों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
भलुअनी (देवरिया): सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को भलुअनी में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सीओ वीनी सिंह के निर्देशन में और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया। दौड़ की शुरुआत पुलिस थाने से हुई और पूरे कस्बे में एकता का संदेश देते हुए प्रतिभागियों ने भ्रमण किया।
इस दौरान सीओ वीनी सिंह ने छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “एक सशक्त समाज की नींव तभी मजबूत होगी जब महिलाएं सुरक्षित होंगी और हर नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगा।” थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय* ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार पटेल ने जिस भारत के एकीकरण का सपना देखा था, उसे साकार बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम में बच्चों ने भारत के नक्शे के सामने खड़े होकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ* ली। इस दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जय हिंद” के नारे पूरे कस्बे में गूंज उठे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश यादव (एसआई), वीरेंद्र चौहान (एसआई), आशीष तिवारी (एसआई), कां. सोनित शर्मा, कां. विनोद यादव, कां. बिजेंद्र यादव, कां. प्रिंस सिंह, कां. राहुल चौधरी, कां. छविनाथ यादव* सहित *प्रभात मिश्रा (प्रधानाचार्य), विनोद सिंह गुड्डू, मनोज कुमार मद्धेशिया, अविनीत शर्मा, धर्मवीर भारती, पवन पाठक और अरुण मिश्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालयों में प्रभात फेरी, पुष्पांजलि और ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि – विद्यार्थियों ने लिया राष्ट्र एकता और सेवा का संकल्प
भलुअनी (देवरिया): लौह पुरुष *सरदार वल्लभभाई पटेल* की जयंती पर शुक्रवार को भलुअनी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में *राष्ट्रीय एकता दिवस* बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में प्रभात फेरी, विचार गोष्ठी, पुष्पांजलि और ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना था।
मुख्य कार्यक्रम अभयानन्द शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज, शिवधरिया में आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जय एकता, जय भारत” जैसे नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र में एकता का संदेश दिया। इसके बाद विद्यालय परिसर में सरदार पटेल के चित्र पर *प्रधानाचार्य श्री विभूतिनारायण* ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प और दूरदृष्टि से देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वह भारत के इतिहास में अमिट उदाहरण है।” उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे “लौह पुरुष” के आदर्शों पर चलकर राष्ट्रहित में योगदान दें।
वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार जायसवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें समर्पण, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र की एकता को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
विद्यालय के स्वयंसेवकों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सच्चिदानंद सिंह, सुरेंद्र प्रताप यादव, अशोक कुमार सिंह, जयप्रकाश मिश्र, डॉ. शशिभूषण पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रभान राव, सौरभ वाजपेयी, नवनीत कुमार पाठक, रामसरन, उपेंद्र, ऋषिकेश यादव सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
वहीं, नगर पंचायत स्थित श्रीकृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, विनोद सिंह गुड्डू, मनोज कुमार मद्धेशिया, प्रभात मिश्रा, अविनीत शर्मा, और धर्मवीर भारती सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय चकरा भार्गव में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, अभिशेष पांडेय, दुर्गेश कांदू और दीपिका तिवारी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं के. डी. मेमोरियल स्कूल में प्रबंधक प्रवीण शाही और अध्यापकों ने भी सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।पूरे क्षेत्र में यह दिवस राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत रहा।
“रन फॉर यूनिटी में गूंजी अखंड भारत की पुकार – योगी बोले, जाति-धर्म से ऊपर उठें”
गोरखपुर में पहली बार होगा ‘साहित्यिक महाकुंभ’- पुस्तक, संस्कृति और सृजन का संगम



