Crime

कूरियर से मंगाया ड्रग्स, बेचने निकला और हुआ गिरफ्तार

4.31 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

रायपुर,छत्तीसगढ़। नशा और इसके सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल और सिविल लाईन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 4.31 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपांकज मोहंती ड्रग्स बेचने की फिराक में शंकर नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे खड़ा था, पुलिस की टीम ने उसे वहीं से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ड्रग्स दिल्ली में रहने वाले आकाश भारद्वाज से मंगाई थी, जो ड्रग्स के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

दरअसल 7 फरवरी को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव ने प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया। एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिपांकज मोहंती निवासी बैकुण्ठपुर कोरिया बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास अलग-अलग पुड़ि़या में 9 पैकेट एम.डी.एम.ए. ड्रग्स बरामद हुई। ड्रग्स के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ड्रग्स को उत्तम नगर दिल्ली निवासी आकाश भारद्वाज के द्वारा कोरियर के माध्यम से भेजना बताया गया। आरोपी आकाश भारद्वाज जो पूर्व में भी थाना खम्हारडीह रायपुर एवं बिलासपुर से ड्रग्स के प्ररकणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।जिस पर आरोपी दिपांकज मोहंती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग पुड़ियो में रखे कुल लगभग 4.31 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स, घटना में प्रयुक्त 01 नग आई-फोन, 01 नग एल.सी.डी. डिस्प्ले एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 88/24 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।प्रकरण में संलिप्त आरोपी आकाश भारद्वाज फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी
दीपांकज मोहंती पिता वासुदेव मोहंती उम्र 28 साल निवासी बैकुण्ठपुर जामपारा, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया
हाल पता : बेलकम हाईट शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, मोह. सुल्तान, आर. हिमांशु राठौड़, दिलीप जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।(वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button