Crime
देवरिया में फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत युवती ने फांसी लगाकर दी जान
देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत एक युवती फांसी ने लगाकर जान दे दी।सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने बुधवार यहाँ बताया कि जिले के भलुअनी क्षेत्र के ग्राम निवासी चौबीस वर्षीय युवती क्षेत्र के पथरदेवा कस्बे में किराये मकान में रहकर एक फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत थी। आज सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं सुनायी देने पर खिड़की से देखने पर युवती फंदे से झूलती नजर आई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। (वार्ता)