एनटीपीसी विंध्यनगर में फिर हुआ हादसा, एक श्रमिक की मौत
सिंगरौली। एनटीपीसी के विंध्यनगर स्थित प्लांट एरिया में रविवार को हुए हादसे में एक संविदाकार के श्रमिक की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला 38 वर्षीय सत्येंद्र उपाध्याय वर्तमान में अंबेडकर नगर जयंत में रहकर एनटीपीसी में संविदा कर्मी के तौर पर एल एंड टी कंपनी की संविदा एजेंसी ब्रदर्स इंजीनियरिंग में वेल्डर का कार्य करता था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनटीपीसी में एफ जी डी प्लांट लगाने के लिए कुछ स्ट्रक्चर को वेल्डिंग से काटकर हटाने का कार्य ब्रदर्स इंजीनियरिंग कर रही है। मृतक सत्येंद्र उपाध्याय शनिवार की शाम ड्यूटी पर था और लोहे के स्ट्रक्चर को वेल्डिंग से काट रहा था, तभी अचानक लोहे की प्लेट उस पर गिरी जिससे सत्येंद्र की मौत हो गई।
बताया जाता है कि सतेन्द्र कल जब ड्यूटी से अपने आवास पर वापस नहीं लौटा तो मृतक के परिजनों ने थाने में सूचना दी। परिजनों का कहना है कि एनटीपीसी और एल एण्ड टी कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर समय पर पहुंच गए होते तो उसकी जान बच गई होती।
इस घटना को प्रबंधन की घोर लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी का परिणाम बताया जा रहा है। इसी प्लांट में कुछ महीने पहले भी एक हादसा हुआ था जिसमें अजीत दुबे नामक मजदूर हादसे का शिकार हुआ था। उस हादसे की यादें अभी धूमिल पड़ ही रही थीं कि फिर हुए इस हादसे ने कामगारों के मन में समाए भय को और गहरा कर दिया है। फिलहाल इस हादसे की जांच पुलिस और एनटीपीसी प्रबंधन कर रही है