
पुलिस मुठभेड़ में नक्सली रमेश टुडू ढ़ेर
बांका : बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में एक लाख रूपये का इनामी नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ मारा गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर शाम सूचना मिली थी कि नक्सली टेंटुआ अपने साथियों के साथ कलोथर जंगल में छिपा है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ)ने कलोधर जंगल में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलियां चलायी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायी।
इस घटना में नक्सली रमेश टुडू घायल हो गया, जबकि अन्य नक्सली घने जंगल में फरार हो गये।सूत्रों ने बताया कि घायल नक्सली को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से हथियार बरामद किया गया है। नक्सली टेटुंआ कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट गांव का निवासी था।
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत दूसरा घायल
नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार सलैया निवासी राकेश यादव (19) और अर्जुन यादव (22) कल शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के हाइवे के डिवाइडर में लगे पौधों में पानी डालने का कार्य कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी।दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।(वार्ता)