
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के रेनुकूट-बीजपुर मार्ग पर रनटोला गांव के समीप लोहे की पाइप लदी ट्रेलर पलट गई जिससे ट्रेलर के केबिन में आग लगी गयी और चालक की उसी में जलकर मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह ट्रेलर लोहे की पाइप लादकर रायगढ़ से चंदौली जा रहा था। वह जैसे ही रनटोला में जमतिहवा नाला का ढाल उतरने लगा कि तभी ट्रेलर का इंजन बॉडी से अलग हो गया और उसका पिछला हिस्सा सड़क पर पलट गया और इंजन में आग लग गई। केबिन में चालक के साथ दो लोग और थे। आग लगने के बाद दो लोग तो केबिन से बाहर आ गए जबकि केबिन में फंसे चालक बाबूलाल (22) की जिंदा जलकर मौत हो गयी।
प्रयागराज में ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में गुरूवार सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर एक किशोर की मृत्यु हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जे के सीमेंट प्लांट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली में बैठा किशोर नीचे गिर गया। ट्रॉली का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेजा जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।(वार्ता)