Crime

ट्रक के कुचलकर एमआर की मौत

चौबेपुर,वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र वाराणसी-गाजीपुर एनएच-31 कैथी ओवर ओवरब्रिज पर रविवार की शाम छह बजे सैदपुर गाजीपुर से लौट रहे बाइक सवार सुभाष मिश्रा (47) को ट्रक कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

सुभाष मिश्रा बघवा नाला आशापुर वाराणसी का निवासी था और उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। मौके मौके पर पहुंचे उसके बेटे आशु ने तहरीर देने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सुभाष मेडिकल सेल्समैन था। सैदपुर चिकित्सकों से मिलकर घर लौट रहा था। वह हेलमेट पहना हुआ था। लेकिन उसकी मौत हो गई।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button