Politics

एक दिन में सर्वाधिक पोलियो के टीके 2012 में लगे, फिर भी मनमोहन ने नहीं लगवाए अपने पोस्टर : सुरजेवाला

नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पत्रकार वार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में एक दिन में फरवरी 2012 को पोलियो के सर्वाधिक टीके लगे थे। हालांकि तब और अब में फर्क इतना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पोस्टर नहीं लगवाए थे।

बता दें कि आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना पर एक श्वेत पत्र जारी किया है। इस श्वेत पत्र में मोदी सरकार के लिए तीसरी लहर से निपटने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और इसके लिए सरकार को पहले से तैयार रहने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने व्हाइट पेपर विस्तृत में तैयार किया है इसका लक्ष्य ये नहीं कि सरकार ने विभिन्न गलतियां की, बल्कि देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है। देश में तीसरी लहर आने वाली है इसलिए हम सरकार से फिर कह रहें कि उनको इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए।

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि व्हाइट पेपर का लक्ष्य तीसरी लहर के लिए तैयारी है ताकि तीसरी लहर जब आए तब लोगों को आसानी से ऑक्सीजन, दवाईयां, अस्पताल में बेड मिल जाएं। कोरोना सिर्फ बायोलॉजिकल बीमारी नहीं है बल्कि इकोनॉमिकल सोशल बीमारी है इसलिए सरकार को गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देनी की जरूरत है।

21 जून को सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई
वहीं राहुल गांधी ने 21 जून को हुए वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि ये बहुत अच्छा काम हुआ है। लेकिन सिर्फ एक दिन में 80 लाख वैक्सीन लगाने से कुछ नहीं होगा, ऐसा हर रोज करना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button