Crime
तिलक समारोह :विषाख्त भोजन से 50 से ज्यादा बीमार
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के राम गांव क्षेत्र में तिलक समारोह में खाना खाकर मंगलवार देर रात 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोगो में काफी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला जिला अस्पताल पहुंची और भर्ती लोगो के बेहतर और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है। (वार्ता)