National

मोदी का नया आह्वान ‘भारत में डिजाइन, दुनिया के लिए डिजाइन’

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को ‘भारत में डिजाइन, दुनिया के लिए डिजाइन’ का आह्वान करते हुए स्वदेशी डिजाइन क्षमताओं की सराहना की और कहा कि ऐसे उत्पाद बनाये जाने चाहिए जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा कर सकें।श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में डिजाइनरों की कमी नहीं है और ऐसे डिजाइन बनाये जाने चाहिए जो घरेलू के साथ ही वैश्विक जरूरतों को भी पूरा कर सके।

उन्होंने कहा, “भारत अपनी बेहतर गुणवत्ता के लिए पहचाना जाये, ये बहुत जरूरी है। अब विश्व के लिए हमें डिजाइन के क्षेत्र ‘डिजाइन इन इंडिया’ पर बल देना है। हमें कोशिश करनी है कि भारतीय मानक अंतरराष्ट्रीय मानक बनेंगे तब हमारी हर चीज पर सरलता से मुहर लग जाएगी। और ये हमारे उत्पादन के गुणवत्ता पर निर्भर करेगा। हमारी सेवा की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा। इसलिए हमें गुणवत्ता पर बल देकर के आगे बढ़ना है। हमारे पास टेलेंट है। डिजाइन के क्षेत्र में हम दुनिया को बहुत कुछ नया दे सकते हैं। डिजाइन इन इंडिया आह्वान को लेकर के हमें आगे चलना है।”उन्होंने कहा कि भारत को मेड इन इंडिया गेमिंग उत्‍पाद बनाने के लिए अपनी समृद्ध प्राचीन विरासत और साहित्य का लाभ अवश्‍य उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय पेशेवरों को न केवल गेम खेलने में बल्कि गेम बनाने में भी वैश्विक गेमिंग बाजार का नेतृत्व करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारतीय गेम को दुनिया भर में अपनी पहचान बनानी चाहिए। उन्होंने कहा, “ मैं देख रहा हूं गेमिंग की दुनिया का बहुत बड़ा बाजार है। लेकिन आज भी गेमिंग की दुनिया पर प्रभाव, खासकर के उन खेलों को बनाने वाले लोग, उत्पादन करने वाले लोग विदेश के हैं और इससे उनकी कमाई होती है। भारत के पास बहुत बड़ी विरासत है। हम गेमिंग की दुनिया में बहुत नये टैलेंट को लेकर के आ सकते हैं। विश्व के हर बच्चे को हमारे देश की बनी हुई गेमिंग की ओर आकर्षित कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि भारत के बच्चे, भारत के नौजवान, भारत के आईटी पेशेवर , भारत के एआई के पेशेवर गेमिंग की दुनिया को लीड करें। खेलने में नहीं, गेमिंग की दुनिया में हमारे प्रोडक्ट पूरे विश्व में पहुंचने चाहिए और पूरी दुनिया में हमारे एमिनेटर काम कर सकते हैं। एमिनेशन की दुनिया में हम अपनी धाक जमा सकते हैं, हम उसी दिशा में काम करें।”

उन्होंने कहा कि भारत मोबाइल फोन निर्माण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है, जिसका निर्यात अब वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कभी भारत मोबाइल फोन के लिए आयात पर निर्भर रहता था, लेकिन आज घरेलू जरूरतों के साथ ही निर्यात भी किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में हर उपकरण के लिए मेड इन इंडिया चिप विकसित करने का सपना पूरा करने की क्षमता है। सेमीकंडक्टर उत्पादन में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए उन्होंने उल्लेख किया, “एक समय था जब हम मोबाइल फोन आयात करते थे लेकिन आज हमने देश में एक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है और भारत एक बड़े विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है”।

उन्होंने कहा कि अब हमने मोबाइल फोन का निर्यात भी शुरू कर दिया है।प्रधानमंत्री ने कहा “ सेमीकंडक्टर, आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे भविष्य से अभिन्न रूप से जुड़े हुए हैं और हमने भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है।” उन्होंने सवाल किया कि हर उपकरण में ‘मेड इन इंडिया’ चिप क्यों नहीं हो सकती। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में इस सपने को पूरा करने की क्षमता है और इसलिए उत्पादन और सेमीकंडक्टर से संबंधित काम यहीं भारत में होगा। भारत के पास दुनिया को एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करने की प्रतिभा और साधन हैं।

श्री मोदी ने कहा, “एक जमाना हमने देखा है, 2जी के लिए हम कैसा संघर्ष करते थे। आज हर उपकरण में हम देख रहे हैं, हम तेजी से आगे बढ़े और 5जी जिस तेजी से पूरे देश में लागू किया गया है। हिन्‍दुस्‍तान के करीब-करीब सभी क्षेत्रों में 5जी पहुंच गया। वो विश्‍व में तेज गति से 5जी पहुंचाने में आगे रहे हैं और साथियों मैंने कहा हम रुकने वाले नहीं हैं, 5जी पर रुक जाना अब हमें मंजूर नहीं है। हम 6जी पर अभी से मिशन मोड में काम कर रहे हैं और विश्‍व में हम उसमें भी अपनी धमक जमाएंगे। ये मैं विश्‍वास से कहता हूं।”

भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी जंग जारी रहेगी: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी हुई है, भले ही उन्हें अपनी प्रतिष्ठा के रूप में इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है लेकिन उनके लिए निजी प्रतिष्ठा से बड़ा देश है, इसलिए भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।श्री मोदी ने गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार का दीमक लगा हुआ है और हर नागरिक इससे परेशान है। इसने सामाजिक विश्वास को भी तोड़ दिया है, इसलिए वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे। (वार्ता)

देश में सेक्युलर सिविल कोड अब समय की मांग: मोदी

हम 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की तैयारी कर रहे है: मोदी

बाधाओं को पीछे छोड़ सुधारों के बल पर भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे: मोदी

रक्षा विनिर्माण के केन्द्र के रूप में उभर रहा है भारत: मोदी

मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा झंडा

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button