National

एआई के क्षेत्र में आगे रहना चाहता है भारत : मोदी

मोदी रविवार को दिल्ली में 122000 करोड़ रु से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, उद्घाटन

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत एआई (यांत्रिक मेधा) के क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका स्थापित करने को प्रतिबद्ध है और इस क्षेत्र में नवाचार तथा युवाओं के लिए नए-नए अवसरों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।श्री मोदी ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के भारत नामी उद्यमी विशााल सिक्का के सोशल मीडिया मंच- एक्स के एक पोस्ट के जवाब में यह बात कही। श्री सिक्का आज प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मिले थे। उन्होंने कहा है कि एआई के क्षेत्र में भारत का ध्यान नवाचार करना और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना है।प्रधानमंत्री ने श्री सिक्का के पोस्ट पर उनके साथ हुई बातचीत के बारे में लिखा, “यह वास्तव में एक जानकारियों से भरी बातचीत थी। भारत एआई में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान होगा।”

श्री सिक्का ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलना सौभाग्य की बात थी। उनसे एआई, भारत पर इसके प्रभाव तथा आने वाले समय पर इसके प्रभावों पर व्यापक चर्चा हुई। इस बातचीत में मैं प्रौद्योगिकी के प्रभाव और मानवीय मूल्यों के साथ इसके प्रयोग से हर व्यक्ति के उत्थान की इसकी क्षमता के बारे में उनकी (प्रधानमंत्री की) असाधारण समझ से प्रेरित और प्रभावित हो कर निकला।”एआई विषय पर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त श्री सिक्का वियानाई सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ हैं। वह इससे इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज और कई अन्य प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में काम कर चुके हैं।

मोदी रविवार को दिल्ली में 122000 करोड़ रु से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी दोपहर सवा बारह बजे आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की इन योजनाओं का लोकार्पण अथवा शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे दिल्ली-मेरठ द्रुत क्षेत्रीय रेल-ट्रांजिट प्रणाली (आरआरटीएस) के साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे। यह क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर श्री मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच करीब 4,600 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे।इस उद्घाटन के साथ दिल्ली को अपनी पहली नमो भारत संपर्क सुविधा मिलेगी। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी और लाखों लोगों को सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ-साथ तेज गति और आरामदायक रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। यह इस फेज का पहला खंड है, जिसका उद्घाटन किया जा रहा है। इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ हिस्से आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

श्री मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में यातायात में उल्लेखनीय सुधार होगा और इसका लाभ रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली जैसे क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा।सरकार का कहना है कि रिठाला-कुंडली खंड के चालू होने के बाद विस्तारित रेड लाइन मेट्रो मार्ग के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनायेगा।श्री मोदी कल के कार्यक्रम में रोहिणी, नयी दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिये नये अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। यह परिसर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा अवसंरचना प्रदान करेगा।

नये भवन में प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक समर्पित उपचार ब्लॉक होगा, जो रोगियों और शोधकर्ताओं दोनों के लिये एकीकृत और निर्बाध स्वास्थ्य सेवा अनुभव सुनिश्चित करेगा।(वार्ता)

परमाणु वैज्ञानिक आर. चिदंबरम का मुंबई में निधन, मोदी ने जताया शोक

जाति के नाम पर जहर फैलाने की साजिश को विफल करें:मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button