National

मोदी ने जताया मतदाताओं,चुनाव आयोग,सुरक्षा बलों,कार्यकर्ताओं का आभार

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के आज सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के बाद देश के मतदाताओं, चुनाव आयोग, सुरक्षा बलों तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।श्री मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद शिला स्मारक में 45 घंटे की ध्यान साधना के बाद राजधानी लौटने के बाद एक्स पर संदेश में कहा,“भारत ने मतदान किया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद। उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपे।

”प्रधानमंत्री ने कहा,“मैं भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की भी विशेष सराहना करना चाहूंगी। चुनावों में उनकी मजबूत उपस्थिति एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है।”प्रधानमंत्री ने कहा,“मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत के लोगों ने राजग सरकार को दोबारा चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है और जिस तरह से हमारे काम ने गरीबों, हाशिए पर मौजूद और वंचितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाया है। साथ ही, उन्होंने देखा है कि कैसे भारत में सुधारों ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रेरित किया है। हमारी हर योजना बिना किसी पूर्वाग्रह या लीक के इच्छित लाभार्थियों तक पहुंची है।

”श्री मोदी ने कहा कि अवसरवादी इंडिया समूह मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा। वे जातिवादी, सांप्रदायिक और भ्रष्ट हैं। यह गठबंधन, जिसका उद्देश्य मुट्ठी भर राजवंशों की रक्षा करना था, राष्ट्र के लिए भविष्य की दृष्टि प्रस्तुत करने में विफल रहा। अभियान के माध्यम से, उन्होंने केवल एक चीज़ में अपनी विशेषज्ञता बढ़ाई – मोदी को कोसना। ऐसी प्रतिगामी राजनीति को जनता ने नकार दिया है।”उन्होंने कहा,“मैं प्रत्येक राजग कार्यकर्ता की सराहना करना चाहूंगा। पूरे भारत में अक्सर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। मैं लोगों को हमारे विकास एजेंडे को सावधानीपूर्वक समझाने और उन्हें बाहर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना करता हूं। हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।

”प्रधानमंत्री ने कहा,“मैं सुचारू और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने में उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए चुनाव आयोग की सराहना करना चाहूंगा। उनका समर्पण और सावधानीपूर्वक योजना हमारे लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण रही है, जिससे देश भर के नागरिकों को विश्वास और सुरक्षा के साथ मतदान करने की अनुमति मिलती है। हमारी चुनावी प्रक्रिया कुछ ऐसी है जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति प्रेरणा लेता है।”श्री मोदी ने कहा,“पूरे चुनाव के दौरान हमारे उत्कृष्ट सुरक्षा बलों की अटूट सतर्कता के लिए हृदय से आभार। उनके प्रयासों ने एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया है, जिससे लोग आसानी से मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा की हममें से प्रत्येक व्यक्ति अत्यधिक सराहना करता है।” (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button