
लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने के प्रयास को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट कर आज कहा है कि भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद गोंडा में सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने का प्रयास अति-दुखद व शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिंता की बात जरूर है। आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सिर चढ़कर क्यों बोल रहा है?
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में परसपुर क्षेत्र के पसका गांव में गुरई की 19 वर्षीय बेटी खुशबू, कोमल(7) व एक पांच वर्षीय बेटी छत के दूसरी मंजिल पर सो रही थी। इसी दौरान तीनों पर तेजाब फेंका गया। गम्भीर हालत में तीनों को परिवारीजन जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना को अंजाम देने वालों की जानकारी की जा रही है। अभी तक कारण प्रकाश में नहीं आया है।