State

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया।सूत्रों के मुताबिक श्री सिसोदिया को पूछताछ के दौरान कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

इससे पहले दिन में श्री सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। वह सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले महात्मा गांधी (बापू) का आशीर्वाद लेने राजघाट पहुंचे थे। इस मौक् उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ मैं जेल जाऊं तो पछताना नहीं, गर्व करना। लाखों मनीष सिसोदिया पैदा होंगे, देखते हैं मोदी जी कितने लोगों को रोकते हैं।”सीबीआई दफ्तर जाने से पहले श्री सिसोदिया ने ट्वीट किया “ आज फिर सीबीआई जा रहा हूं। जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद हमारे साथ है। कुछ महीने जेल में रहना पड़ेगा। ऐसे झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,“भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके अभिभावकों की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, अभिभावक और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।”उन्होंने कहा,“जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधानमंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक़्क़ी कर सकता है।’’दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्‍ट किया जा रहा है। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए मोदी जी की पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात है।आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा,“’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज अरविंद केजरीवाल से डर लग रहा है इसलिए वह मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने की तैयारी कर रहें हैं।

सिसोदिया की गिरफ्तारी गंदी राजनीति का परिणाम : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी गन्दी राजनीति का परिणाम है।श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा “ मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति का परिणाम है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।”आप नेता संजय सिंह ने कहा , “ श्री सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी। भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रुर होगा।”

उन्होंने कहा “ यह एक ऐसे शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई है जो दिन रात मेहनत करके लाखों बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं। प्रधानमंत्री आपने अच्छा नहीं किया है, आपने गुनाह किया है, यह पाप है। दिल्ली के लाखों बच्चों के साथ आपने पाप किया है। ईश्वर भी आपको माफ नहीं करेगा। एक बेबुनियाद झूठे और फर्जी मामले में आपने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। आपकी हिम्मत है जिस गौतम अडानी ने लाखों करोड़ का घोटाला किया, उसको गिरफ्तार करने की।”पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा ‘’मनीष सिसोदिया जी की गिरफ़्तारी असल में दिल्ली के लाखों बच्चों की शिक्षा की अवमानना हैं। स्कूल बनाने वाले को जेल भेजना भाजपा के “एजेंडे” का हिस्सा है।’’ग़ौरतलब है कि श्री सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों के खिलाफ षड़यंत्र किया : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की आबकारी नीति के सिलसिले में गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि स्कूलों के सामने शराब के ठेके खोल कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों के खिलाफ षड़यंत्र किया है।भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने अपने कमीशन के चक्कर में शराब के होलसेल कमीशन को दो फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया ताकि आम आदमी पार्टी मोटा पैसा कमा सके।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button