National

जेल में बंद हैं शराब से जुड़े माफ़िया: सीएम

332 आबकारी आरक्षियों को दिए गए नियुक्ति पत्र.पारदर्शी प्रक्रिया से साढ़े पांच वर्ष में पांच लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी.2016 में 18-19% थी यूपी की बेरोजगारी दर, आज मात्र 2.7%.109 महिला आरक्षियों के चयन पर सीएम ने जताई प्रसन्नता.पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से हो रहीं भर्तियांः मु्ख्यमंत्री

लखनऊ  । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां लोकभवन में चयनित 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लखनऊ, बुलंदशहर, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत सभी मंडलों से आबकारी आरक्षियों की नियुक्ति हुईं, जो इस बात का द्योतक हैं कि हमारी सरकार में सारी नियुक्तियां पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से हो रही हैं। अब बिना सिफारिश के आधार पर योग्यता के अनुरूप नौकरी दी जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में 332 में से 109 महिला आरक्षियों को नियुक्ति पत्र मिलना गौरव व प्रसन्नता की बात है। साढ़े पांच वर्ष में हमने पांच लाख से अधिक युवाओं को शासकीय सेवाओं से जोड़ा है, जो अपनी ऊर्जा का लाभ यूपी को दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण विभाग है। जहरीली शराब से बचाने वाला विभाग है। डिस्टलरी में अल्कोहल भी बनता है। यह दवाओं और प्रयोगशाला में भी प्रयोग किया जाता है। हमने साढ़े पांच वर्षों में 33 नई डिस्टलरी लगवाईं। जितनी 70 वर्षों में थी, उसकी आधी डिस्टलरी साढ़े पांच वर्षों में हमारी सरकार ने लगवाई। जहरीली शराब से बचाने के लिए डिस्टलरी को विकास से जोड़ा गया। इससे राजस्व की बढ़ोतरी हुई। आबकारी विभाग ने कानून के अनुरूप व्यवस्था चलाई। अब पर्व शांति से मनाए जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावट करने वाले निर्दोषों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई नजीर बनी। ऐसे लोग अब जेल में सड़ रहे हैं। हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन का अधिकार है। कानून का राज स्थापित है। हमने भर्ती से जुड़े आयोग व एजेंसियों से कहा कि पारदर्शिता से खिलवाड़ करने वाले को टिकने नहीं देंगे। योगी ने उम्मीद जताई कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक विभाग 42 हजार करोड़ रुपये का राजस्व देगा। उन्होंने कहा कि 2017 में समीक्षा के दौरान पता चला कि 14 हजार करोड़ में से सिर्फ साढ़े 12 हजार करोड़ का राजस्व आया था। हमने कहा कि स्टेट हाइवे, बस्तियों के चौराहों, अस्पतालों आदि के पास दुकानें नहीं चलेंगी। फिर भी हम उम्मीदों के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं।

एक लाख को प्रत्यक्ष व 10 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार दिया गया

तकनीक का प्रयोग कर रेवेन्यू बढ़ाना आबकारी विभाग के रिफॉर्म का परिणाम है। विभाग के नेतृत्व व कर्मचारियों के योगदान से ही यह संभव है। एथेनॉल व एल्कोहल उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। गन्ना किसानों को पांच वर्ष में एक लाख 80 हजार करोड़ का भुगतान किया गया। डिस्टलरी से 10 हजार करोड़ का निवेश आया। एक लाख को प्रत्यक्ष व 10 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार दिया गया। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में भारी निवेश भी आया। इससे एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को नौकरी व रोजगार से जोड़ा। ओडीओपी व विश्वकर्मा श्रम सम्मान से 60 लाख युवाओं को स्वतः रोजगार से जोड़ा गया। सीएमआईई (सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी) के सर्वेक्षण में 2016 में जो 18-19 फीसदी बेरोजगारी थी, वह प्रदेश में घटकर अब लगभग 2.7 प्रतिशत के करीब आ गई है।

प्रतीक के तौर पर 11 आरक्षियों को मुख्यमंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान आरक्षियों से कहा कि आप समाज को सही दिशा देंगे। जहरीली शराब को रोकने में योगदान देंगे। राजस्व बढ़ाएंगे और जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर अंकुश लगाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने प्रतीक के तौर पर 11 आरक्षियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया। इनमें लखनऊ के मुकेश कुमार, बुलंदशहर के हरेंद्र कुमार, गोरखपुर की सुमन पटेल, श्वेता सोनकर, झांसी के प्रियंका सचान, सहारनपुर के हरदीप चौधरी, प्रयागराज की रीता यादव, मिर्जापुर की प्रियंका सिंह, गाजीपुर के सोनू अली, आजमगढ़ के आशुतोष दुबे व अयोध्या के संतोष पांडेय को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: