
Crime
रायबरेली में मलबे में दब कर मजदूर की मौत
रायबरेली : उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के जगतपुर इलाके में मकान के मलवे में दब कर एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इलाके के एक मकान में निर्माण का काम चल रहा था कि दोपहर करीब तीन बजे शटरिंग खोलते समय भारी बीम गिर गयी जिसके नीचे दबकर अखिलेश कुमार (19) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके साथी उपेंद्र कुमार (20) और प्रदीप (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(वार्ता)