NationalSports

कोहली ने 49 वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

कोलकाता : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन पर ईडन गार्डन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 49 वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रिकॉर्ड 49वें शतक की बराबरी कर ली हैं।विराट कोहली का इस विश्वकप में यह दूसरा शतक है।इससे पहले उन्होंने 48 वां एकदिवसीय शतक बंगलादेश के खिलाफ लगाया था । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के मैच में 49वें ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा कर लिया, जिसके बाद पूरा ईडन गार्डन खुशी से झूम उठा।कोहली ने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और आसमान की ओर देखा। कोई जोशीला जश्न नहीं, बस चेहरे पर एक संतोष का भाव।

बाईस साल पहले वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी और 2014 में रोहित शर्मा के वनडे के रिकॉर्ड 264 रन के साक्षी रहे ईडन गार्डन पर भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक और अध्याय आज लिखा गया। कोहली ने अपने 289वें वनडे मैच की 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया। तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये थे। कोहली ने 119 गेंदों में तिहरे अंक को छूकर 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। यह नियति थी कि ईडन गार्डन को इसका साक्षी बनना था क्योंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दो नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वह 12 रन से चूक गए थे।कोलकाता को फुटबॉल की दीवानगी के लिये जाना जाता है, लेकिन ईडन गार्डन पर दर्शकों के जोश ने मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के मैच के रोमांच को भी मानो पीछे छोड़ दिया।

कोहली ने जन्मदिन पर रचा इतिहास

एक तो कोहली का 35वां जन्मदिन और उस पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी का अवसर। दर्शकों का उत्साह दूना होना लाजमी था । क्रिकेट के इतिहास के कई यादगार मुकाबलों के साक्षी रहे ईडन की ओर जाने वाले हर रास्ते पर 18 नंबर की जर्सी ही दिखाई दे रही थी। क्या बच्चे, क्या बड़े , क्या पुरूष और क्या महिलायें। सुबह आठ बजे से ही स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए थे। अपना 35वां जन्मदिन मना रहे चैम्पियन क्रिकेटर विराट कोहली की ही तरह उनके प्रशंसक भी जुनूनी हैं और इसकी बानगी रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के लीग मैच में ईडन गार्डंस पर देखने को मिली।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button