State

गोवा में 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद…

पणजी । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक रूप ले चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी पीक नहीं आई है। लेकिन पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के चार लाख दैनिक मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंताजनक हैं। यही नहीं देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है।

गोवा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने वहां 15 दिन का लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। ये लॉकडाउन रविवार से शुरू हो जाएगा और 23 मई तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू का एलान किया गया है।

शनिवार को गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस के 3751 मामले सामने आए। जबकि कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.16 लाख पहुंच गया है। वहीं एक दिन में गोवा में 55 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई और रिकवर मामलों की बात करें तो एक दिन में 3025 मरीजों ने इस वायरस को मात दी और सुरक्षित अपने घर वापस लौटे। गोवा में मृतकों की संख्या 1612 हो गई है तो वहीं सक्रिय मामले 32,387 हैं। आइए जानते हैं कि इस कर्फ्यू के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा…

कर्फ्यू के दौरान क्या खुला रहेगा?
-मेडिकल की दुकानें
-ग्रॉसरी शॉप
-स्टैंडअलोन शराब की दुकानें
-अस्पताल और मेडिकल सुविधाएं
-बैंक, इंश्योरेंस, कस्टम क्लीयरेंस, एटीएम
खुलने का समय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक

कर्फ्यू के दौरान क्या बंद रहेगा? 
-कसीनो, बार, रेस्त्रां, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
-ऑडिटोरियम, कम्यूनिटी हॉल, क्रूज, वाटरपार्क
-जिम, पार्लर, सैलून, सिनेमा हॉल, थिएटर
-स्वीमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थान और बाजार

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button