SportsUP Live

गोरखपुर में चार दिन तक लगेगा कबड्डी का कुंभ

ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में होगी छठवीं अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता

  • पहली से चार दिसंबर तक रीजनल स्टेडियम में उतरेंगी देश की नामचीन 12टीमें
  • विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये
  • चार दिसंबर को विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में गोरखपुर में चार दिन तक कबड्डी का कुंभ लगेगा। पहली से चार दिसंबर तक चलने वाले कुंभ में में देश की नामचीन 12 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दो टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

पहली से चार दिसंबर तक होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वावधान में गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में पहली से चार दिसंबर तक ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का छठवां संस्करण होगा। प्रतियोगिता 2018 से अनवरत चल रही है। छठवें संस्करण का शुभारंभ पहली दिसंबर को प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

देश की नामी 12 टीमें लेंगी हिस्सा

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की 12 प्रतिष्ठित टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। खेल विभाग द्वारा विजेता टीम को दो लाख रुपये व उपविजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। तृतीय स्थान पर रहने वाली दो टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, वेस्टन कमांड आर्मी दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत पेट्रोलियम मुंबई, एसएसबी नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ष 2023-24 में मेजबान यूपी की टीम विजेता रही। उप विजेता- जे डी एकेडमी नई दिल्ली तथा तृतीय स्थान- रेड आर्मी नई दिल्ली व हरियाणा की टीम थी।

2024 में होगा आयोजन का छठवां संस्करण

खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज प्रथम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एक से चार दिसंबर 2018 तथा द्वितीय आयोजन एक से चार दिसंबर 2019 तक हुआ था। तीसरा संस्करण 2021, चौथा संस्करण 2022, पांचवां संस्करण 2023 में हुआ था। पहली से चार दिसंबर 2024 तक आयोजन का यह छठवां संस्करण होगा।

मनुष्य ने ही खड़ी की कई आपदा, पारिस्थितिकी तंत्र में भी आया परिवर्तनः सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button